द फॉलोअप डेस्कः
दिल्ली में नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद बतौर राष्ट्रीय सचिव शामिल हुईं। कार्यक्रम में संगठन के वरीय नेता कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र प्रेषित कर पूर्व विधायक को उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था।
अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि आज इंदिरा भवन के नाम से कांग्रेस का स्थाई दफ्तर बनकर तैयार है और पूर्व प्रधानमंत्री महिलाओं के रोल मॉडल पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर भवन का नाम रखा गया है जो कि हमारी पार्टी के महिलाओं के प्रति सम्मान और आधार की भावना को प्रदर्शित करती है।
बताते चलें कि कांग्रेस के नए भवन में बड़कागांव के पूर्व विधायक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्तमान राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद का एक कार्यालय भी आवंटित किया गया है जहां पार्टी की गतिविधियों से जुड़े संगठनात्मक कार्य किए जाएंगे।